मंत्री श्री सखलेचा ने किया आशा-आंगनवाडी और स्वसहायता समूह कार्यकर्ताओं को सम्बोधित----
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा कोरोना काल मे समाज को नई दिशा दिखाई है, हम उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते है। मंत्री श्री सखलेचा मंदसौर के जावद विधानसभा क्षेत्र के सिंगोली में शनिवार को आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, स्व-सहायता समूह कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
आंगनबाड़ी केंद्र रुचिकर बने : विधायक निधि से मदद होगी
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिए रुचिकर बनाना है ताकि बच्चे प्रतिदिन आंगनवाड़ी केंद्रों में आए। आंगनवाड़ी केंद्रों में खेल सामग्री, खिलौने एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में खेल सामग्री एवं खिलौने आदि उपलब्ध कराने के लिए वे अपनी विधायक निधि से राशि प्रदान करेंगे।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी अपने क्षेत्र में यह देख ले कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र शासकीय भवनों में संचालित हो। यदि कहीं कोई विभागीय भवन उपलब्ध नहीं है, तो वहां स्कूल या पंचायत के अन्य रिक्त भवन में भी आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किया जा सकता है। इसकी वैकल्पिक व्यवस्था कर ले।
आत्मनिर्भर बने स्वसहायता समूह
मंत्री श्री सखलेचा ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समूह की महिलाएं स्वरोजगार परक कार्य करें। ग्रामीण महिलाओं को समूह से जोड़कर स्वरोजगार की पहल करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए स्कूल के बच्चों की यूनिफॉर्म बनाने का कार्य सौंपने पर विचार किया जा रहा है। इससे महिलाओं को समूह के माध्यम से स्व-रोजगार तो मिलेगा ही उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। मंत्री श्री सखलेचा ने स्व सहायता समूह की महिलाओं का आह्वान किया कि वे स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर ले और गणवेश सिलाई का कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के समूह को लगभग एक करोड़ की राशि का गणवेश सिलाई का कार्य मिलने वाला है। महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक गतिविधियां संचालित कर आत्मनिर्भर बन सकती है।
मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का वाहक बने
आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन का महत्वपूर्ण दायित्व आशा कार्यकर्ता निभा रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने दायित्व का निर्वहन समर्पण भाव के साथ करें। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में कोरोना वैक्सीन के प्रति जन जागरूकता के प्रयास करें और लोगों को कोरोना वैक्सीन लगावाने के लिये प्रेरित करें। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्याओं का पूजन कर किया गया।