Type Here to Get Search Results !

पहली बार जिले में नर्सिंग क्षेत्र में रोजगार हेतु आयोजित हुआ प्लेसमेंट ड्राईव

 प्लेसमेंट ड्राइव में 30 को मिला रोज़गार----

जिला प्रशासन के निर्देशन में राज्य शासन की मंशानुरूप कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के माध्यम से 7 जनवरी 2021 को आई.टी.आई. गुना में अपोलो होम हेल्थ केयर लिमिटेड, न्यू दिल्ली के सहयोग से नर्सिंग के लिये निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसके लिये गूगल फॉर्म एवं अन्य माध्यम द्वारा BSc नर्सिंग/ A उत्तीर्ण 130 बेरोजगार का ऑनलाइन पंजीयन किया गया था, जिसमें से 47 उपस्थित हुये।

 आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में अपोलो होम हेल्थ केयर लिमिटेड, न्यू दिल्ली द्वारा BSc नर्सिंग उत्तीर्ण आवेदक कुल 30 का चयन लिखित एवं साक्षात्कार द्वारा किया जाकर ऑफर लेटर दिया गया।l उपस्थित आवेदकों में 19 पुरूष, 9 महिला एवं 2 आवेदक एमएससी नर्सिंग उपस्थित हुए जिन्हें सुपरवाइजर पद के लिये ऑफर दिया गया। जिले में नर्सिंग क्षेत्र में रोजगार के लिए प्लेसमेंट ड्राइव पहली बार किया गया है। प्लेसमेंट ड्राइव का आईटीआई एवं रोज़गार कार्यालय द्वारा ऑनलाइन प्रचार-प्रसार किया गया। 

  इस अवसर पर अपोलो होम हेल्थ केयर लिमिटेड, न्यू दिल्ली के डॉक्टर बीनू चौधरी (एच.ओ.डी.) श्री शेंजो के. (एन.एस.) एवं श्री के बालाजी (एच.आर.), जिला रोज़गार अधिकारी श्री बी.एस. मीना, प्राचार्य आई.टी.आई. श्री नवीन रायकवार एवं आई.टी.आई. का समस्त स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.