उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि किसानों को उन्नत तकनीक से अधिक उत्पादन वाली फसलें उगाने में और वर्ष में तीन बार फसलें लेने में सक्षम बनाने के साथ-साथ फसलों के भंडारण और प्रोसेसिंग करने में सक्षम बनाने वाली योजनाओं को उद्यानिकी विभाग लागू करेगा। उद्यानिकी किसानों को योजनाओं में मदद देने के साथ प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। राज्य मंत्री श्री कुशवाह भोपाल जिले की बैरसिया तहसील मुख्यालय पर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि किसान बरसात और बरसात बाद की फसलों के साथ ही गर्मियों की सब्जी आदि फसलों का उत्पादन कर सकें इसके लिए खेतों की सुरक्षा के लिए 'चैन फेंसिंग' योजना बनाई जा रही है।
राज्यमंत्री श्री कुशवाहा ने बताया कि किसानों को उद्यानिकी फसलों के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए 5 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज किसान अपने खेत पर बना सके ऐसी योजना बनाई जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने उद्यानिकी फसलों के उत्पादन ने उत्पादन के संबंध में किसानों को जानकारी दी।