स्वर्णिम विजय मशाल को एनसीसी मुख्यालय में श्रद्धा-सुमन अर्पित
भारतीय सेना की 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर विजय के स्वर्ण जयंती वर्ष में निकाली जा रही स्वर्णिम विजय मशाल का एनसीसी मुख्यालय, भोपाल में भाव-भीना स्वागत एनसीसी समूह निदेशक ब्रिगेडियर संजोय घोष ने किया। उन्होंने 1971 में पाकिस्तान पर युद्ध में हुई विजय पर प्रकाश डाला।
स्वर्णिम वर्षगाँठ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मेजर शक्ति सिंह ने स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कर्नल संजीव बावेजा ने कहा कि एनसीसी केडेट्स के लिये यह गौरव का क्षण है कि वे इस समारोह का हिस्सा बने हैं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में एनसीसी के 14 लाख केडेट्स हैं, जो भविष्य में देश की सेवा करेंगे।