Type Here to Get Search Results !

मंत्री श्री डंग द्वारा पशु औषधालय का लोकार्पण और नल-जल योजना का भूमि-पूजन

 पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने मंदसौर जिले की गरोठ तहसील के ग्राम कुरावर में पशु औषधालय का लोकार्पण और ग्राम पिछला में नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया। श्री डंग ने दोनों ही कार्यक्रमों के पहले कन्या-पूजन किया।

श्री डंग ने कहा कि नवीन पशु औषधालय से 11 निकटवर्ती गाँव के 7460 पशुधन को चिकित्सा का लाभ मिलेगा। औषधालय में पशु-पालकों को पशुओं के टीकाकरण, उपचार, कृत्रिम गर्भाधान और शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा।

मंत्री श्री डंग ने ग्राम पिछला में एक करोड़ 50 लाख रुपये से निर्मित होने वाली नल-जल योजना का भूमि-पूजन करते हुए कहा कि क्षेत्र में कई वर्षों से इसकी माँग की जा रही थी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि योजना की स्वीकृति से गाँव के प्रत्येक परिवार को घरेलू नल कनेक्शन मिल जायेगा। योजना में 125 किलो लीटर क्षमता वाली 12 मीटर ऊँचाई की उच्च-स्तरीय पेयजल टंकी, सम्पवेल, राइजिंग मेन, डिस्ट्रीब्यूशन पाइप-लाइन, विद्युत पम्प आदि का निर्माण किया जायेगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.