ट टूर्नाराज्य मंत्री श्री पटेल क्रिकेमेंट के समापन समारोह में हुए शामिल
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जायेगी। राज्य मंत्री श्री पटेल गुरुवार को सतना जिले के रामनगर में स्व. पवन की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि खेल गतिविधियों में शामिल रहकर शारीरिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है। उन्होंने युवाओं से खेल गतिविधियों में अपने को शामिल रखे जाने का आग्रह किया। क्रिकेट के फाइनल मैच में रामनगर की टीम विजयी घोषित की गई। मंत्री श्री पटेल ने विजेता टीम को नगद राशि के साथ ट्रॉफी भेंट की। उन्होंने उप विजेता रही गोविंदगढ़ की टीम के खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारा विजय पटेल भी मौजूद थीं।