मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर निवास सभाकक्ष में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सादर नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देश को अंग्रेजों से मुक्त कराने के लिए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा गठित की गई आजाद हिन्द फौज का स्मरण भी किया। देश को स्वतंत्र कराने में उनकी भूमिका को सदैव याद रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत शासन ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को प्रतिवर्ष पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।