4 जनवरी से जागरूकता बढ़ाने के लिए वार्ड स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार होगा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन, भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने आगामी नगरीय निकाय के आम निर्वाचन - 2021 को सुचारू रूप से संपादित किए जाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी है।
ई.व्ही.एम का प्रशिक्षण एवं उससे संबंधित जागरूकता अभियान का कार्य श्री एम.पी. सिंह अपर आयुक्त (निर्वाचन) एवं एसडीएम से समन्वय स्थापित करते हुए भोपाल के सभी वार्डों में 4 जनवरी को प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नगर निगम के आगामी निर्वाचन 2021 ई.व्ही.एम के माध्यम से कराया जाना है। प्रभारी अधिकारी नगर निगम के जोन/वार्ड कार्यालय स्तर पर कर्मचारियों को नियुक्त कर ई.व्ही.एम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। साथ ही समस्त अनुविभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ नियुक्त राजस्व निरीक्षक के माध्यम से ई.व्ही.एम के प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान को संपन्न करायेंगे।