पुलिस महिला जन-जागरूकता अभियान "सम्मान" के बारे में कर रही है जागरूक------
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार पुलिस के साथ मिलकर सभी विभाग समन्वयपूर्वक प्रदेश स्तरीय महिला जन-जागरूकता अभियान 'सम्मान' को उत्साहपूर्वक संचालित कर रहे हैं। अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसके अन्तर्गत गाँव-गाँव रैलिया और रथ यात्राएँ निकाली जा रही है। हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। महिला अपराध रोकने हेतु शपथ दिलाई जा रही है। महिला सुरक्षा गान चौराहो पर बजाया जा रहा है। ख्यातनाम लोगों के संदेश सुनाये जा रहे हैं। अभियान की शुभंकर 'गुड्डी' आमजन में लोकप्रिय हो रही है।
महिला जन-जागरूकता अभियान के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश में 5 हजार 290 ईकाइयों और एक हजार 76 थानों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार सभी विभागों से समन्वय कर किया जा रहा है।
भोपाल के भोजपुर संक्रांति मेले में अभियान की शुभंकर 'गुड्डी' के साथ लोगों ने सेल्फी ली एवं पुलिस द्वारा महिला अपराधों के प्रति सजग एवं जागरूक होने का संदेश दिया। जबलपुर की गुड्डी के साथ पतंग उड़ाई एवं अन्य जगह 'गुड्डी' के ग्रीटिंग कार्ड भेजे गये, 'गुड्डी' के WhatsApp स्टीकर बने, बेतूल में गुड्डी की रंगोली बनाई गई और शहरों में गुड्डी के सेल्फी पांइन्ट के साथ लोगों ने फोटो खिचवायें। दिल्ली स्थित कार्टूनिस्ट जयंतो द्वारा सृजित 'गुड्डी' शीघ्र ही अपने आप को बालिकाओं के प्रतीक रूप में स्थापित कर रहा हैं। अभियान का एक मुख्य उद्देश्य है कि बालिकाएँ निर्भीक होकर सही निर्णय लें, इसमें शुभंकर 'गुड्डी' ठीक उतरती है। सिनेमा घरों एवं सभी इन्टर स्टेट बसों में प्रमुख हस्तियों के संदेश भी सुनाये जा रहे हैं।
पन्ना के गाँव में आँगनवाड़ी कार्यकत्ताओं ने दिवालों पर अभियान संबंधी नारे लिखे, उज्जैन एवं रायसेन में रथ यात्राएँ निकाली गई, शहरों एवं पंचायतों में और बस स्टॉप पर अभियान के पोस्टर्स लगाये गये। कई नुक्कड़ नाटक चौपालों में हुए और सिवनी की एनजीओ द्वारा छेडछाड़ की घटनाओं को लेकर छोटी मूवी बनाई गई। जिला एवं पुलिस प्रशासन जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुँचा रहा है। चाहे वह छिन्दवाड़ा की बस्तियाँ हों, खरगौन की ग्राम पंचायत हों या इंदौर का रेलवे स्टेशन।
नकुल देशमुख एवं सार्थक शर्मा द्वारा सृजित किया गया महिला सुरक्षा गान जनपद, चौराहों एवं एफएम पर बजाया जा रहा है।
योगेश्वर दत्त भारतीय कुश्ती पहलवान के संदेश प्रसारित हो रहे हैं, क्रिकेटर हरभजन सिंह, मेघा परमार, पर्वतारोही एवं हेण्डबाल राष्ट्रीय खिलाड़ी मुस्कान शेख द्वारा मैं हूँ 'असली हीरो' पोस्टर के साथ आमजनता के लिये सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया।
महिला एवं बालिकाओं के लिये समाज में सम्मानजनक अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिये जन मानस को कानून के विधिक प्रावधानों की जानकारी, प्रदेश के समस्त पुलिस बल द्वारा झुग्गी-झोपड़ी, ग्रामीण ईलाकों, बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर दी जा रही है। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के निवारण के लिये विधिक सलाह देते हुए साईबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया एवं हेल्पलाइन नम्बर डायल-100,1090,1098 तथा मध्यप्रदेश पुलिस के मोबाइल एप के बारे में जानकारी दी जा रही है।