Type Here to Get Search Results !

आशा कार्यकर्ता और अन्य कर्मी आयुष्मान कार्ड के प्रचार में लगे

  जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाये जा रहे है। इसके लिए ग्राम की आशा कार्यकर्ता के पास उपलब्ध मेगामाईक के माध्यम से जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पात्र परिवार अपना आयुष्मान कार्ड ग्राम, ग्राम पंचायत, कियोस्क सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों पर बनवा सकते है। इस कार्य में मैदानी क्षेत्र के आशा, ए.एन.एम. स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाईजर हितग्राहियों को चिन्हित सेंटर पर आवश्यक दस्तावेज परिवार की समग्र आई.डी. और आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर लेकर सेंटर पर भेज रहे। 

   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के पात्र परिवारों में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति गणना में चिन्हित वंचित श्रेणी के परिवार तथा खाद्य विभाग के पात्रता पर्ची धारक परिवार और असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत मजदूर परिवार सम्मिलित है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद इन परिवारों के सदस्य देश के चिन्हित अस्पतालों में अपना इलाज निःशुल्क करवा सकते है। इस योजना के अंतर्गत एक परिवार में एक वित्तीय वर्ष में 5 लाख तक का केशलेस निःशुल्क इलाज किया जाता है। अधिक जानकारी एवं लाभ के लिए निःशुल्क हेल्प लाईन 18002332085 एवं 14555 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.