इंजीनियर, कार्यालय सहायक, सुपरवाइजर आदि के वेतन में हजारों की बढ़ोत्तरी
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशानुसार इंजीनियरों, कार्यालय सहायक, सुपरवाइजर समेत 84 कर्मचारियों, अधिकारियों को उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है। नए साल में हुए उच्च वेतनमान के आदेश के बाद इन कार्मिकों को हर माह हजारों रूपए बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के संयुक्त सचिव श्री डीके पाटीदार ने बताया कि इंजीनियर श्री सुनील मावस्कर बुरहानपुर, प्रकाश कंसोटिया खरगोन, सुरेश गर्ग मंदसौर, अमर वस्कले मंदसौर, प्रेमचंद पटेल बड़वानी, गंगाराम बड़ोले सेंधवा, जितेंद्र पाल खंडवा, रिजवान खान उज्जैन, मो. अनस धार, जितेंद्र भारती तराना, नीरज सक्सैना मल्हारगढ़, अंकुर गोयल इंदौर, त्रिलोक द्विवेदी इंदौर शामिल है। इसी तरह इंजीनियर उमाशंकर अग्रवाल इंदौर, जीके वैष्णव इंदौर, कैलाश नंदवाल इंदौर, शैलेंद्र गुप्ता इंदौर, शिवनारायण भारती इंदौर, राजेंद्र शर्मा धार, संतोष दुबे इंदौर, ओपी परसाई इंदौर, कमल परमार इंदौर, मो. इरफान शेख सोनकच्छ, दुर्गेश दुधे खंडवा को उच्च वेतनमान दिया गया है। संयुक्त सचिव श्री पाटीदार ने बताया कि इंजीनियर सर्वश्री मुकेश रियासिंघानी इंदौर, गोविंद चौहान इंदौर, प्रकाश कोडिनिया देपालपुर, शांताराम महाजन इंदौर, कैलाश काले उज्जैन, पुरषोत्तम कुमरावत बड़नगर, शराफत हुसैन कुरैशी इंदौर, मिलिंद कायडे देपालपुर, संतोष राजपूत उज्जैन, राकेश जोशी महू, विनेश वर्मा धार, मधु बारिया रतलाम, गयाप्रसाद वर्मा इंदौर, नेहरू रावत बड़वानी, कमल विस्टोवाल देवास, महेंद्र बरड़े खरगोन, लोकेश बुमरकर बड़वाह , ओपी गुप्ता पीथमपुर, जिया अहमद खान इंदौर को उच्च वेतन मान मंजूर किया गया है। इसी तरह 6 स्टेनोग्राफर, 11 टेस्टिंग सुपरवाइजर. 4 सिक्यूरिटी गार्ड , 21 कार्यालय सहायक ,1 सब इंस्पेक्टर को भी उच्च वेतनमान का तोहफा नए वर्ष में मंजूर किया गया है।