Type Here to Get Search Results !

प्लेसमेंट ड्राईव 5 एवं 6 जनवरी को

  जिला प्रशासन द्वारा प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गोविन्दपुरा, भोपाल में 5 एवं 6 जनवरी 2021 को प्रात: 10 बजे से किया जायेगा। 

   जिला रोजगार अधिकारी श्री के.एस मालवीय ने बताया कि उक्त प्लेसमेंट ड्राईव में भाग लेने के इच्छुक आयोजन के दिन अर्थात 5 एवं 6 जनवरी को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा, सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी आवेदक स्वयं प्राप्त कर सकते हैं। ड्राईव में भाग लेने के लिए आवेदक को कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जायेगा। 
   जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राईव में भाग लेने के इच्छुक आवेदक को 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, बी ई मैकेनिकल, आईटीआई और अन्य शैक्षणिक् योग्यता होना आवश्यक है। आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष और वेतन 8 हजार रूपये से 20 हजार रूपये के मध्य होगा।  उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट ड्राईव में इनलाईन मेडीकेयर, अट्रेक्टिव मोटर्स, सेनफीड भोपाल, वर्ल्ड वाइड डायमंड भोपाल, जीवन मोटर्स,वेष्णव इंडस्ट्री भोपाल, एनराइस इंजीनियरिंग, पासी इंजीनियरिंग, खेतान फूडस, नर्मदा मिल्क, स्वीगी, जोमेटो, डनहिल प्रोडक्ट, पिन्टो ग्राफिक्स, वी ई कामर्शिलय, वी एस इंटरप्राइजेस, अनन्या पैकेजिंग प्रा.लि., पायनियर पॉल्यूशन कंटोल सिस्टम, नव किसान आयो टेक्नोलॉजी, एलआईसी, आईसीआईसी लाइफ इंश्योरेंस, अगीस लिमिटेड, मेग्नम बीपीओ, भास्कर इंडस्ट्रीज, वर्धमान यार्न, गोविंदा न्यूट्रीसिन, महेन्द्रा सूब्रो, जे.के. बायो एग्रीटेक, एनोरसोर्स प्रा.लि., दूराज(एयरटेल), तृष्णा फाइनेंशियल सर्विसेस, जिग्यासा माइक्रो फाइनेंस, सुपर सिक्योरिटी, फिनो पेमेंट्स बैंक, ग्लोबल आइसो सर्टिफिकेशन कंपनियां शामिल होंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.