Type Here to Get Search Results !

411 दुकानों पर हुआ अन्न उत्सव-पात्र परिवारों को मिला गेहूं-चावल -केरोसिन- नमक और शक्कर

 


   पात्र परिवारों को हर माह खाद्यान उपलब्ध कराने के अभियान अन्न उत्सव पर गुरुवार को जिले की अनेक उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न का वितरण किया गया।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा  कलेक्टर्स कांफ्रेंस में दिए गए निर्देश के परिपालन में यह अभियान शुरू किया गया है।
    उचित मूल्य दुकान स्तर पर पर्याप्त मानिटरिंग, प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ सुनिश्चित कराने एवं योजना के अंतर्गत सामग्री का वितरण शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक माह ‘‘अन्न उत्सव’’ का आयोजन किया जाएगा। 
    भोपाल जिले में संचालित कुल 447 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में से 411 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एंव उचित मूल्य दुकान स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में गुरुवार को अन्न उत्सव का आयोजन किया गया ।  शेष 04 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 8  एवं 32 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 09 जनवरी को अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। अन्न उत्सव हेतु जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। नोडल अधिकारियों के रूप में नापतौल विभाग, सहकारिता विभाग, भोपाल विकास प्राधिकरण के कर्मचारी, गृह निर्माण मंडल के कर्मचारी, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के कर्मचारी, ग्राम पंचायत सचिव, आगंनवाडी कार्यकर्ता, आर्थिक एंव सांख्यिकी संचालनालय के कर्मचारी, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के कर्मचारी, म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कर्मचारी, कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक विभाग के कर्मचारी, शासकीय हमिदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के कर्मचारी, संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के कर्मचारी आदि विभागों के कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था। 
 नोडल अधिकारी क्या करेंगे
   निर्धारित दिनांक में प्रातः 9 बजे उचित मूल्य दुकान पर उपस्थित होकर पीओएस मशीन पर बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे एवं शाम 4 बजे दुकान छोडते समय प्रमाणीकरण करेंगे।
    अन्न उत्सव अंतर्गत सामम्री का वितरण प्रातः 11 बजे से प्रारंभ करेंगे एवं सांय 4 बजे अथवा उपस्थित हितग्राही को सामग्री प्रदाय तक वितरण जारी रखेंगे। आवश्यक तैयारी पूर्ण हो जाने पर हितग्राही के उपस्थित होने पर प्रातः 11 के पूर्व भी सामग्री वितरण प्रारंभ किया जा सकता है। 
    प्रत्येक माह अन्न उत्सव के आयोजन के पूर्व संबंधित ग्रामों के हितग्राहियों को इसकी सूचना सुनिश्चित कराना।  अन्न उत्सव के दिन संबंधित उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर राशन सामग्री के वितरण हेतु सभी आवश्यक तैयारी करना। 
अन्न उत्सव के दिन सूचना होने पर भी दुकान बंद पाई जाने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही के लिए खाद्य विभाग एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को सूचित करना। साथ ही उचित मूल्य दुकान के बंद होने की स्थिति में दुकान को खुलवाने की कार्यवाही करना। उचित मूल्य दुकान में स्टॉक बोर्ड तथा योजनावार संलग्न पात्र हितग्राहियों की सूची का प्रदर्शन सुनिश्चित कराना। 
   पात्रता पर्चीधारी को राशन सामग्री प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए महिलाओं एवं पुरूषों के लिए दुकान में राशन सामग्री प्राप्ति के लिए पृथक-पृथक व्यवस्था करना। 
    अन्न उत्सव के दिन इसके प्रारंभ होने के पूर्व तथा इसके समाप्त होने के उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा दुकान का निरीक्षण एवं राशन सामग्री के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।  चेक लिस्ट में समस्त पूर्तियां की जाकर आगामी दिवस को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/जिला आपूर्ति नियंत्रक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उचित मूल्य दुकान की निगरानी समिति के सदस्यों को अन्न उत्सव में सम्मिलित रहने के लिए पूर्व से लिखित सूचना दी जाएगी इनके समक्ष राशन सामग्री का हितग्राहियों को वितरण किया जाएगा। निगरानी समिति के सदस्य यदि पूर्व सूचना के बावजूद बिना पर्याप्त कारण के उपस्थित नहीं होते हैं तो ऐसे सदस्यों की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी को दी जाए तथा सदस्य की अनुपस्थिति के कारण वितरण कार्य को रोका न जाए।
   निगरानी समिति के सदस्यों एवं नोडल अधिकारी के द्वारा अन्न उत्सव में हितग्रहियों को वितरित राशन सामग्री का प्रमाणीकरण स्टॉक रजिस्टर में किया जाए। अन्न उत्सव के दिन संबंधित उचित मूल्य दुकान से वितरित राशन सामग्री की योजनावार मात्रा की जानकारी नोडल अधिकारी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से जिला खाद्य कार्यालय को देंगे। 
    उचित मूल्य दुकान से एफएक्यू गुणवत्ता की ही सामग्री पात्र हितग्राहियों को वितरित कराई जाए। दुकान पर निम्न गुणवत्ता की सामग्री पाए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) /जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल को अवगत कराया जाए। कोविड-19 के बचाव हेतु पात्र हितग्राहियों के बीच पर्याप्त अंतर (सोशल डिस्टेंसिंग) रखते हुये भारत सरकार की गाईड लाईन अनुसार पालन सुनिश्चित कराया जाए।
   अन्न उत्सव के दौरान गुरुवार को 15571 परिवारों को 361826 कि.ग्राम गेहूं, 55940 कि.ग्राम चावल, 9560 लीटर केरोसीन, 1668 कि.ग्राम शक्कर एवं 15571 कि.ग्राम नमक का वितरण किया गया। 
   प्रत्येक माह प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में एक दिन अन्न उत्सव मनाया जाएगा, परन्तु इसका तात्पर्य यह नहीं है पात्रता-पर्चीधारियों को अन्य दिनों में राशन सामग्री प्राप्त नहीं होगी। उचित मूल्य की दुकान पूर्व के निर्देशों के अनुसार निर्धारित दिनों में खुलेगी और राशन कार्डधारियों को पूर्ववत् निर्धारित दिवसों में राशन सामग्री प्राप्त करने की पात्रता होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.