105 चयनित युवा हुए मेहसाणा गुजरात के लिए रवाना
मध्यप्रदेश सरकार के युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयासों को जिले में लगातर सफलता मिल रही है। शासकीय सेवा के साथ निजी उपक्रमों में भी मप्र के युवाओं का चयन हो रहा है। दिसम्बर में सम्पन्न हुए मेला में चयनित 105 युवा गुरुवार को आईं टी आई गोविंदपुरा से सुजुकी मोटर्स मेहसाणा गुजरात के लिए रवाना किया गया । इन सभी छात्रों को संचालक कौशल शिक्षा श्री धनराजू एस ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री ठाकुर और आईं टी आई के प्राचार्य ने भी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दिया। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर में सुजुकी मोटर्स द्वारा कैंपस सिलेक्शन शिविर का किया गया था जिसमें संभागीय आईं टी आई गोविंदपुरा मे सुजुकी मोटर्स के अधिकारियो ने 328 युवाओं को साक्षात्कार के बाद चयनित किया था।जिनमें से 105 बच्चो को आज 5 बसो से सुजुकी मोटर्स गुजरात के लिए रवाना किया गया है । इन सभी चयनित बच्चो को सुजुकी कंपनी द्वारा 19 हजार 400 रुपए के मासिक वेतन पर चयनित किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी श्री के एस मालवीय ने बताया कि भोपाल में लागातर इस प्रकार के प्रयास किए जा रहे जिससे तकनीकी शिक्षा के बाद तुरन्त कंपनी और निजी क्षेत्र में इनको रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। विगत दिनों भी 35 कंपनी ने रोजगार मेले में 1423 बच्चो का प्रारम्भिक रूप से चयन किया है जिनको जल्दी प्लेसमेंट मिल जायेगा। |