जिले में नशा मुक्ति अभियान 31 मार्च 2021 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों को सभी तरह के नशों से दूर रहने की समझाईश एवं दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है।
भोपाल में नशा मुक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग ने वेबीनार के माध्यम से सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक संस्थाएं, एनजीओ सहित अन्य संबंधित विभागों के मॉस्टर्स ट्रैनर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।