भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। मंत्रालय के गेट क्रमांक-एक के समक्ष स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में अधिकारी-कर्मचारी मौन धारण करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समस्त विभागाध्यक्ष,संभागीय आयुक्त और समस्त कलेक्टर को निर्देश जारी किये है कि 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा जाये।