भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उप सचिव सामान्य प्रशासन श्री डी.के.नागेन्द्र ने बताया कि 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी जायेगी। मंत्रालय सहित सतपुड़ा तथा विंध्याचल भवन के अधिकारी/कर्मचारी कोविड-19 की गाइड़ लाइन्स का पालन करते हुए शपथ लेंगे।