सागर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 30 जनवरी को सागर से 20 लाख किसानों को सिंगल क्लिक से 400 करोड़ की किसान सम्मान-निधि का अंतरण करेंगे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत द्वितीय किश्त किसानों के खातों में अंतरित की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से योजना के लाभान्वित किसानों से चर्चा भी करेंगे।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिये मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष में 2 समान किश्तों में कुल राशि चार हजार का भुगतान किसानों को किया जायेगा। वित्तीय वर्ष के अंतर्गत दी जाने वाली दो समान किस्तों में से प्रथम किश्त का भुगतान एक अप्रैल से 31 अगस्त के मध्य तथा द्वितीय किश्त का भुगतान 01 सितंबर से 31 मार्च के मध्य किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 70 प्रतिशत नागरिक, जिनकी आजीविका कृषि पर आधारित है, के हित में अनेक योजनाएँ बनाई हैं। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पहली किश्त 25 से 26 सिंतबर 2020 को प्रदेश के 7 लाख 50 हजार किसानों को 150 करोड रूपये, 2 नवंबर 2020 को 5 लाख किसानों को 100 करोड़ तथा 3 नवंबर 2020 को 5 लाख किसानों को 100 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है। योजना की दूसरी किश्त हितग्राही किसानों को 30 जनवरी को दी जायेगी।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सागर में शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।