Type Here to Get Search Results !

18 उचित मूल्य की दुकानों के संचालन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

 भोपाल जिले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की 18 उचित मूलक दुकानों के संचालन के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसमें भोपाल की हुजूर तहसील में 13 एवं बैरसिया तहसील में 5 दुकाने शामिल है। इच्छुक संस्थाएं 15 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।  

   भोपाल की हुजूर तहसील में देवलखेड़ी, खामखेड़ा, बोरखेड़ी, काछी बरखेड़ा, पडरियाजाट, रसुलिया पठार, मेंडोरी, मूंडला, सरवर, ईटखेड़ीछाप, आमला, सेमरी बाजयाफात, खौरी एवं तहसील बैरसिया में बागसी, बैरागढ़, कढैया कोटा, गढाखुर्द, डंगरिया पात्र में संस्थाएं 15 जनवरी तक उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
   राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विभाग की वेबसाइट http:/www.foodgov.in पर दुकान आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने प्रक्रिया बताई गई है। दुकानों के लिए मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत वर्गीकृत, उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व-सहायता समूह, संयुक्त वन प्रबंधन समिति ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.