राष्ट्रीय मतदातादिवस का राज्यस्तरीय समारोह 25 जनवरी, 2021 को प्रात: 11 बजे हमीदुल्ला हॉल, मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित होगा।
इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह होंगे। समारोह में श्री सिंह राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रकाश डालेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री सिंह युवा मतदाताओं को EPIC का वितरण करेंगे तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करेंगे। मुख्य अतिथि श्री सिंह मतदाताओं के नाम संदेश देंगे और मतदाता दिवस की शपथ दिलाएंगे। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया जाएगा।