पर्यटन विभाग ने राज्य शासन द्वारा कल कन्या पूजन संबंधित जारी आदेश का आज से ही पालन शुरू कर दिया है।
सुबह भोपाल के पर्यटन स्थल सैर-सपाटा में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एन. के. स्वर्णकार ने कन्या-पूजन कर दिवस का आरंभ किया। वहीं पलाश रेसीडेन्सी परिसर में शाम को आयोजित उमंग-2020 फूड फेस्ट एवं क्राफ्ट बाजार का शुभारंभ प्रमुख सचिव पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला, महाप्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम श्री एस. विश्वनाथन और अन्य अधिकारियों ने कन्या-पूजन कर किया।