शुक्रवार को क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज ने नागरिको को हैप्पी क्रिसमस के साथ कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने की समझाइश भी दी।उल्लेखनीय है कि सीएफआई चैरिटेबल ट्रस्ट और आवाज तथा एनएसएस द्वारा साथी सांता क्लॉस के रूप में जिला प्रशासन की सहायता से जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं इसके अंतर्गत बिना मास्क के लोगों को रोको टोको अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से नीलबड़ चौराहे, न्यू मार्केट, कोलुआ कलान, 6 नंबर 7 नंबर के साथ शिवाजी नगर मैं वॉलिंटियर्स के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और सेंटा के द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित और कोरोना से बचाव के लिए समझाइश दी गई। जिले की आशा कार्यकर्ताओं ने सीएफआई और बीएसएसएस संस्था के साथ मिलकर रोको - टोको अभियान के अंतर्गत श्री राजेश खन्ना, सांता क्लॉज बनकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, दो गज की दूरी बनाकर रखने को लेकर नागरिकों को समझाईश दी। साथ ही आशा कार्यकर्ता एवं महिला सांता क्लॉज ने नागरिकों को समझाया कि इस वर्ष क्रिसमस की सबसे बेहतर गिफ्ट मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही है। इसलिए आप सभी मास्क का उपयोग करें। आशा कार्यकर्ता एवं सांता क्लॉज के द्वारा मास्क भी वितरित किए। |