जनपद पंचायत मुंगावली में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री हुए शामिल
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्रतिवर्ष 06 हजार रूपये किसानों के लिए एक उपहार है। यह बात शुक्रवार को जनपद पंचायत मुंगावली में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कही। श्री यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के हितैषी है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिवर्ष किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 06 हजार रूपये तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 04 हजार रूपये किसानों के खातों में डाली जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा की राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने उपस्थितजनों को तीन नये कृषि कानूनों के फायदों के बारे लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि ये बिल कृषकों के कल्याण एवं हितों की रक्षा के काफी उपयोगी है। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके आदर्शों का स्मरण किया।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं बडी संख्या में कृषकगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।