कोरोना काल में अपनी रोजी-रोटी में होने वाली परेशानी को स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना के साथ ही कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया की "संतुष्टि और समाधान" पहल ने अनेक परिवारों के रोजगार को फिर से पटरी पा ला दिया है। ऐसी ही दास्ताँ है श्री प्रकाश नागवंशी की जो अब खुशी-खुशी अपनी पान की गुमठी पहले जैसी चलाने लगे हैं। श्री नागवंशी बताते हैं कि एमपी नगर में पान की गुमटी चलाता हूँ। मैंने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना में आवेदन किया था। मैं बैंक और नगर निगम से संपर्क करता रहा और जब ऋण नहीं मिला तब मैंने शिकायत कलेक्टर भोपाल के पास की। उन्होंने मेरी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुए तुरंत मुझे फोन लगाया। लेकिन मेरा एक्सीडेंट होने के कारण मैं जा नहीं पाया। कलेक्टर भोपाल ने बैंक वालों से कहा और बैंक वाले तुरंत मेरे घर आएं और मेरा तुरंत ऋण पास हो गया और ऋण राशि भी मुझे दे दी गई। कलेक्टर श्री लवानिया के द्वारा शुरू की गई नई मुहिम "संतुष्टि और समाधान" का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ और मैं चाहता हूँ कि इस मुहिम को और आगे बढ़ाये जिससे अनेक लोगों को फायदा मिले। |