उद्यानिकी फसलों के उत्पादन और खाद्य प्रसंस्करण की नई-नई तकनीकों की जानकारी अच्छे से समझे विभागीय अधिकारी
उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि उद्यानिकी फसलों के उत्पादन और खाद्य प्रसंस्करण की नई तकनीकों की नई जानकारी को विभागीय अधिकारी अच्छी तरह से समझे। किसानों को तकनीक अपनाने, फील्ड में जाकर व्यवहारिक बातों को बताए। राज्य मंत्री श्री कुशवाह गुरुवार को होशंगाबाद जिले में पचमढ़ी में कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। होशंगबाद जिले के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे उद्यानिकी राज्य मंत्री श्री कुशवाह गुरुवार 31 दिसम्बर को दोपहर में पचमढ़ी पहुंचे और मुख्य गार्डन प्रशिक्षण केंद्र मेंआयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि कृषकों के लिए विकासखंड स्तर पर उद्यानिकी फसलों के उत्पादन और प्रसंस्करण की नई नई तकनीकों से परिचित करवाने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा वे स्वयं भी इन कार्यक्रमों में पहुंच कर किसानों से सीधे संवाद कर रहे है।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह नववर्ष के पहले दिन एक जनवरी को 11 बजे कृषक प्रशिक्षण केन्द्र प्रमुख उद्यान पचमढ़ी में आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यकम में शामिल होंगे। इसी दिन दोपहर 1 बजे राज्य मंत्री श्री कुशवाह मटकुली नर्सरी का भ्रमण करेंगे। अपरान्ह 3 बजे मंत्री श्री कुशवाह पचमढ़ी से चूरना जाएंगे।