फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करने के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया द्वारा सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2020 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के अंतर्गत जनगणना विभाग एवं भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से जिले में 18 वर्ष आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं का नाम नामावली में दर्ज किए जाने के निर्देश दिये गये हैं। दाखिल किए आवेदन पर दावा और आपत्ति करने की 24 दिसम्बर गुरूवार अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, इसके बाद दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.