नए साल में दिखेगी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की मजबूत झलक
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने प्रदेश वासियों को नववर्ष 2021 की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि नागरिकों को रोजगार और उद्योगों के रूप में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की मजबूत झलक दिखेगी।
मंत्री श्री सखलेचा ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा है कि प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर संरचना के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अगले 2 माह में 3000 नए उद्यमो के साथ 70 हज़ार नागरिको को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी रोजगार के बेहतर अवसर सृजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले साल में उनका विभाग अनेक सौगात लेकर आएगा। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की भी कामना की है।