Type Here to Get Search Results !

नववर्ष आगमन पर शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विशेष चेकिंग एवं पेट्रोलिंग-

  नववर्ष आगमन के दौरान शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा विभिन्न स्थानों, आउटर नाकों एवं इलाकों में नाकाबंदी कर संदिग्धों एवं वाहनों की VDP पोर्टल के माध्यम से सघनता से चेकिंग की जा रही है।

चित्र में ये शामिल हो सकता है: एक या अधिक लोग, लोग खड़े हैं और बाहर

साथ ही BD&DS(बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड) टीम द्वारा बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, बाजार, शॉपिंग मॉल एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर एन्टीसेबोटेज चेकिंग की जा रही है।

थाना स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्र के सभी वित्तीय संस्थान बैंक, एटीएम एवं धार्मिक संस्थानों

चित्र में ये शामिल हो सकता है: 1 व्यक्ति, अंदर, वह टेक्स्ट जिसमें 'REDMI NOTE 5 PRO MI DUAL CAMERA' लिखा है

एवं होटल, रेस्टोरेंट, लॉज इत्यादि को चेक किया जा रहा है एवं भीड़भाड़ व संवेदनशील इलाकों में पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.