आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निगम द्वारा द्वारकापुरी क्षेत्र में रिमूवल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी श्री अश्विन जनवदे, रिमूवल विभाग के श्री बबलू कल्याणे, श्री अवधेश जैन एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
निगम द्वारा आज की गई रिमुव्हल कार्यवाही में अतहर पिता सरवर बेग 5 चकला बाजार बंम्बई बाजार इंदौर में 20 बाई 100 का 2000 वर्गफीट का जी + 2 का मकान रिमूवल किया गया। मोइनुदीन उर्फ मन्नु पिता अब्दुल शकूर 1/1 छत्रीबाग राजस्व ग्राम इंदौर का 15 बाई 40 का 600 वर्गफीट का जी + 2 का मकान रिमूवल करने की कार्रवाई की गई। रिमूव्हल के दौरान लगभग 02 पोकलेन व 02 जेसीबी, 200 से अधिक कर्मचारियो के माध्यम से निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रिमूवल किया गया।* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.