मध्यप्रदेश सरकार द्वारा धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 कैबिनेट से पारित होने से हर्षित होकर श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट ने रविवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का रजत मुकुट, शाल- श्रीफल से सम्मान किया। अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन हिमांशु के साथ दिगम्बर जैन ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने डॉ. मिश्रा को पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का चित्र भी भेंट किया। इस अवसर पर उपस्थितजन ने णमोकार मंत्र का जाप किया।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने आग्रहपूर्वक चांदी का मुकुट ट्रस्ट के सदस्यों को वापस लौटा दिया। जैन समाज मुकुट की कीमत का उपयोग कोरोना काल से गरीबों के लिये प्रारम्भ की गई रसोई में करेगा। श्री प्रमोद जैन और प्रतिनिधयों ने बताया कि धर्म स्वातंत्र्य विधेयक के कैबिनेट में पारित होने से समाज में प्रसन्नता व्याप्त है।