वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने वन विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की। वन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में वानिकी कार्यों की सतत निगरानी रखी जाए और हितग्राहियों के हित लाभ समय-सीमा में दिए जाना चाहिए।
वन मंत्री श्री शाह ने निगम की गतिविधियों पर केन्द्रित पुस्तक 'हमारा प्रयास वानिकी से समग्र विकास' का विमोचन भी किया। निगम के प्रबंध संचालक श्री आर.के. गुप्ता ने निगम की उपलब्धियों से अवगत कराया। बैठक में अपर प्रबंध संचालक श्री अतुल जैन, क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक और सभी संभागीय प्रबंधक मौजूद थे।