स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ निरंतर अध्ययन करने और उनके सफल जीवन की कामना की है। श्री परमार ने कहा 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' की दिशा में हमारा मध्यप्रदेश विकास के नये पड़ाव तय करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहा है।