मृतक के परिजन को 4 लाख की सहायता देने के निर्देश
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खरगोन जिले के सनावद में पंडित कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन मकान में एक मजदूर की बिजली करंट से मृत्यु पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने खबर पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही की। उन्होंने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एम.डी. श्री अमित तोमर और चीफ इंजीनियर को फोन कर मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये की सहायता देने के निर्देश दिये। उन्होंने मृतक के पिता श्री राजेन्द्र से भी बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अधिकारियों को बिजली तारों को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिये हैं।