मंत्री श्री डंग ने पर्यावरणीय स्वीकृति प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के दिये निर्देश
पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने प्रदूषणकारी और पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने वाले उद्योगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। मंत्री श्री डंग ने यह निर्देश आज राज्य-स्तरीय पर्यावरण प्रभाव प्राधिकरण एवं पर्यावरण आकलन समिति के अधिकारियों के साथ पर्यावरणीय स्वीकृति के लिये लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए दिये। बैठक में सिया (राज्य-स्तरीय पर्यावरण प्रभाव प्राधिकरण) के अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव, सदस्य सचिव श्री कासिम और राज्य-स्तरीय पर्यावरण आकलन समिति के सदस्य सचिव श्री ए.ए. मिश्रा उपस्थित थे। मंत्री श्री डंग ने कहा कि पर्यावरणीय स्वीकृति के लम्बित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें।