सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जय प्रकाश चिकित्सालय, भोपाल ने स्पष्ट किया है कि चिकित्सालय, में पुरानी विद्युत केबल अंडर ग्राउण्ड बी-फेस 01 फाल्ट होने पर पहले से सभी आवश्यक प्रबंध करते हुए केबल को बदला गया है और इससे चिकित्सालय में किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि लाइन बदलने में चिकित्सालय के कार्यालयीन भाग की एक फेस लाईट बंद की गयी थी। बाकी सभी तीनों केबल के (3 +3+2) 8 फेस चालू थे । चिकित्सालय के दैनिक कार्य पूर्ववत: चालू थे। कोई कार्य प्रभावित नहीं हो रहा था। उन्होंने इस तरह की खबरों को निराधार बताया जिनमें कहा गया कि विधुत आपूर्ति में अवरोध से चिकित्सालय के वार्ड में भर्ती मरीजों को कोई असुविधा हुई। विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित थी।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि अस्पताल में दो जनरेटर है एक 400 के.व्ही.ए. का एवं दूसरा 160 के.व्ही.ए. का और दोनों चालू हालत में हैं। प्रतिदिन टेस्टिंग भी की जाती है।