म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के संचालक मण्डल की 94वीं बैठक आज कार्पोरेट कार्यालय जबलपुर में वीडियो कांन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से संपन्न हुई। शक्तिभवन में आयोजित संचालक मण्डल की बैठक की अध्यक्षता श्री आकाश त्रिपाठी, एम.डी., एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने की तथा श्री व्ही. किरण गोपाल, एमडी, म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भी उपस्थित थे। अन्य संचालकगणों में आई.आई.टी. रूडकी से प्रोफेसर एच.ओ.गुप्ता तथा आईआईआईटी डुमना जबलपुर से प्रोफेसर अपराजिता ओझा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
बैठक में सर्वप्रथम कंपनी में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई तथा संचालक मण्डल की पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण पर चर्चा की गई। चेयरमेन श्री त्रिपाठी ने कंपनी की वितरण हानियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हर हाल में बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जाए तथा बकाया राजस्व की वसूली के लिए कारगर कदम उठाए जावें।
बैठक में संचालक मण्डल के नए सदस्यों श्री बी. चन्द्रशेखर, कमिशनर जबलपुर तथा श्री मनोज कुमार जैन, उप सचिव, वित्त विभाग, म.प्र. शासन भोपाल की नियुक्ति को अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में छतरपुर जिले में बिजावर में संचारण संधारण का नया संभाग सृजित करने, सौर ऊर्जा को बढावा देने के उद्वेष्य से नेट मीटरिंग के प्रकरणों में गति लाने तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत मीटरराइजेशन किए जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। संचालक मण्डल की बैठक के साथ ही आडिट कमेटी एवं मैनेजमेंट कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई।