4 चैक पोस्ट ने काम प्रारंभ किया
जिले में गुरूवार शाम से 4 चैक पोस्ट से बिना रायल्टी रेत का परिवहन, भंडारण और विक्रय रोकने के लिए काम प्रारंभ कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने अवैध रेत खनिज परिवहन पर सख्ती से जाँच करने और सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जाँच नाकों पर 24 x 7 नियमित जाँच के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जिले में 4 चैक पोस्टों पर तीन पालियों में तीन-तीन दलों का गठन किया है। प्रत्येक दल 8-8 घंटे की ड्यूटी कर वाहनों की जाँच करेंगे। खनिज जाँच नाका 11 मील रोड समरधा एवं बिलखिरिया थाने के आगे रायसेन रोड में दल प्रभारी खनिज निरीक्षक श्री अशोक द्विवेदी, रातीबड़ थाने के पास जाँच नाका एवं गोल जोड़ फारेस्ट चौकी कोलार रोड जाँच नाके पर दल प्रभारी श्रीमती सुचि माथुर के मागदर्शन में तीन दल 8-8 घंटे वाहनों की जाँच करेंगे। इन दलों में राजस्व, पुलिस, वन और परिवहन विभाग का अमला तैनात किया गया है। तैनात किये जाने वाले अमले को एडीएम श्री आशीष वशिष्ठ की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में नाकों पर किए जाने वाली चैकिंग के संबंध में प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त अमले को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। |