प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को सम्मान निधि अंतरण कार्यक्रम को मध्य प्रदेश के 2 करोड से अधिक लोगों ने देखा तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुना। वहीं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 48 लाख किसान वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम से 24 लाख से अधिक व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े। वहीं 1 करोड़ 83 लाख व्यक्तियों ने क्षेत्रीय चेनल्स के माध्यम से कार्यक्रम देखा।