कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के अन्तर्गत बुधवार को सघन जांच के दौरान बिना लाइसेंस चलने वाली एक आटा फेक्ट्री को सील करने के अलावा खुला खाद्य तेल विक्रय करते पाए जाने पर 2 लाख 60 हज़ार का तेल जप्त किया गया।इस दौरान 6 सेम्पल भी लिये गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की सयुक्त टीम मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अरुणेश कुमार पटेल के नेतृत्व में पुलिस बल बैरागढ़ के साथ गोपनीय सुचना के आधार पर कार्यवाही की गई। दल ने रतन आसुदानी प्रो. राजकुमार ट्रेडर्स आटा फैक्ट्री में मिलावट की शिकायत मिलने पर आज छापा मार कार्यवाही करते हुए आटे का नमूना लिया। खाद्य लाइसेंस नहीं होने पर फैक्ट्री को बंद कर सील कर दिया गया है। इसी प्रकार शंकर ट्रेडर्स न्यू बैरागढ़ में खुला तेल विक्रय में मिलावटी तेल की शिकायत के आधार पर टीम के साथ कार्यवाही करते हुए सोयाबीन तेल का नमूना जांच हेतु लिया गया। खुला तेल विक्रय करते पाए जाने पर २५० लीटर सोयाबीन तेल जप्त किया गया, जिसकी कीमत दो लाख साठ हजार रुपए है। आज अलग अलग खाद्य कारोबारियों पर कार्यवाही करते हुए कुल 6 नमूने लिए गए हैं।