राजगढ़ जिले में शासन के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तर पर जे.पी. अस्पताल भोपाल एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा विगत 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक विकलांग शिविरों का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.एस. परिहार से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड स्तर पर आयोजित विकलांग शिविरों में 151 विकलांगो को विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इसे अस्थिबाधित 44, दृष्टिबाधित 14, श्रवण बाधित 6 तथा 87 मानसिक विकलांग के विकलांगता प्रमाण पत्र बनाये गये। इन शिविरों में विकासखण्ड सारंगपुर में डॉ. प्रदीप माथूर आर्थो, डॉ. मीना खरे ई.एन.टी., डॉ. एस.के. खरे विकासखण्ड नरसिंहगढ़ डॉ. मीना खरे नैत्र, डॉ. एस.के. खरे नैत्र, डॉ. अभिषेक सिलोदिया आर्थो, विकासखण्ड खिलचीपुर एवं जीरापुर में डॉ. मुकेश तिवारी, ई.एन.टी., डॉ. अभिषेक सिलोदिया आर्थो, डॉ. एस.के. खरे नैत्र, विकासखण्ड राजगढ़ में डॉ. आर.के. बैरागी मनोचिकित्सक जेपी अस्पताल भोपाल डॉ. प्रदीप माथुर आर्थो, डॉ. मुकेश तिवारी ई.एन.टी., विकासखण्ड ब्यावरा में डॉ. प्रदीप माथुर आर्थो, डॉ. मुकेश तिवारी, ई.एन.टी., डॉ. शरद साहू नैत्र द्वारा विकलांगो का परीक्षण कर विकलांगता प्रमाण पत्र बनाये गये। |