वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू भोपाल, पर्यटकों के लिए पूर्व की भाँति प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर खुला रहेगा।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के संचालक ने बताया कि 1 नवम्बर से 15 फरवरी की अवधि में प्रात: 6.30 बजे से शाम 6 बजे तक, 16 फरवरी से 15 अप्रैल की अवधि में प्रात: 6.30 से शाम 6.30 बजे तक, 16 अप्रैल से 31 जुलाई तक प्रात: 6 से शाम 7 बजे तक और 1 अगस्त से 31 अक्टूबर की अवधि में प्रात: 6.30 से शाम 7 बजे तक की अवधि में पर्यटक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू में भ्रमण कर सकेंगे।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने पर्यटकों से अनुरोध किया है कि मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाईजेशन आदि का इस्तेमाल जरूर करें।