तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को शिवपुरी में समीक्षा बैठक के दौरान हाउसिंग बोर्ड के सब इंजीनियर पी.के. जैन को काम में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जल-संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ओ.पी. गुप्ता का वेतन काटने के भी निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये कई वर्षों से लंबित सनघटा परियोजना को मंत्रि-परिषद द्वारा स्वीकृति दी गई है, जिसका लाभ किसानों को मिल सके। इस परियोजना के लिये टेंडर की प्रक्रिया अभी तक नहीं शुरू हुई।