मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला भोपाल राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के 35 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में संकल्प कार्यक्रम संपन्न हुआ। टीकाकरण कार्यक्रम 19 नवम्बर 1985 को किया गया था। टीकाकरण कार्यक्रम के इन 35 वर्षों के दौरान कई नई वैक्सीन का समावेश किया गया है। इस अवधि में समुदायों में टीकों के प्रति जागरूकता में वृद्धि हुई है एवं भय व भ्रांति मुक्त नए वातावरण का निर्माण हुआ है। मध्यप्रदेश शासन की प्रमुख प्राथमिकताओं में टीकाकरण कार्यक्रम को शामिल किया गया है। जिसका उद्देश्य 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया जाना है। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संकल्प लिया गया कि "हम अपने कार्यक्षेत्र के सभी 0 से 5 वर्ष के बच्चों को संपूर्ण टीकाकृत कर, प्रदेश में जन्में सभी बच्चों को वर्ष 2023 तक, टीकारोधक बीमारियों से मुक्त प्रदेश की सौगात देंगे। इस कार्य में कितनी भी कठिनाई आए, पूरी ईमानदारी एवं अथक प्रयासों से पूर्ण सफलता प्राप्त करेंगे यह हमारा जन जन से वादा है"।
राष्ट्रीय टीकाकरण संकल्प दिवस कार्यक्रम संपन्न
Thursday, November 19, 2020
0
Tags