खराब हुई मशीनों को बदलकर निर्बाध रूप से हो रहा है मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने बताया कि प्रदेश में 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप-निर्वाचन आज पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए मतदान हुआ। मतदान के पहले मॉकपोल की प्रक्रिया अभ्यार्थियों के एजेंटों की उपस्थिति में संपन्न हुई। मॉकपोल के दौरान 63 कंन्ट्रोल यूनिट, 65 बैलेट यूनिट एवं 196 वीवीपेट खराब पाई गई जिन्हें बदला गया।
मतदान प्रात: 7 बजे से प्रारंभ हुआ, मतदान के दौरान खराब हुई 29 बैलेट यूनिट, 23 कन्ट्रोल यूनिट एवं 88 वीवीपेट को बदला गया।
प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: 9 बजे तक मतदान का औसत प्रतिशत 11.67 रहा। प्रात: 11 बजे की स्थिति में मतदान का औसत प्रतिशत 26.57 रहा। दोपहर 1 बजे तक 42.71 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।