प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का होगा सम्मान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 27 नवम्बर को बड़वानी जिले के राजपुर विकासखंड के ग्राम उची में आयोजित जन-जातीय गौरव सम्मान समारोह में शामिल होंगे। समारोह दोपहर एक बजे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन-जातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह करेंगी। कार्यक्रम में पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान जन-जातीय गौरव सम्मान समारोह में जन-जातीय वर्ग के जेईई, नीट एवं क्लेट में चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को जन-जातीय गौरव सम्मान से सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में जन-जातीय वर्ग के स्वतंत्रता संग्राम के जन-नायकों पर केन्द्रित रणबांकुरे फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा।
वनाधिकार पट्टों का होगा वितरण
मुख्यमंत्री श्री चौहान 3 संभागों के 11 जिलों के 1509 वनवासियों को वन भूमि के हक प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे। इनमें इंदौर संभाग के 8 जिले, उज्जैन संभाग के देवास और नर्मदापुरम संभाग के होशंगाबाद और बैतूल के वनवासी शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 2 लाख 30 हजार वनवासियों को उनकी वन भूमि के हक प्रमाण-पत्र वितरित किये जा चुके हैं। विभाग द्वारा इन हितग्राहियों को आवास, कपिलधारा कूप और सिंचाई पम्प भी वितरित किये गये हैं।
कन्या शिक्षा परिसरों और छात्रावास भवनों की नवीन स्वीकृति का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान जन-जातीय गौरव समारोह में इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के 12 विशिष्ट आवासीय विद्यालय भवनों और 9 महाविद्यालयीन छात्रावास भवनों की स्वीकृति का वर्चुअल अनावरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जन-जातीय क्षेत्रों में गठित स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादकों की प्रदर्शनी का भी शुभारंभ करेंगे।