मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार 9 नवम्बर को दोपहर जिला गुना एवं श्योपुर जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुना जिले के बमौरी विकासखंड में ग्राम उकावदखुर्द में हुए अग्निकांड के प्रभावित परिवार से मिलेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान श्योपुर जिले के विकासखंड करहाल के ग्राम बरगवां पहुँचेंगे। ग्राम बरगवां में सहरिया समाज के लोगों की जनचौपाल में भाग लेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सहरिया परिवार के घर दोपहर का भोजन भी करेंगे। कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री भोपाल के लिये रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज गुना और श्योपुर जायेंगे
Monday, November 09, 2020
0
Tags