सागर जिले की सुरखी विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को होने वाले मतदान हेतु कलेक्टर दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने आज शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर सामग्री वितरण की तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि 2 नवम्बर को प्रातः 7 बजे समस्त मतदान दल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेंगे, जहां तत्काल उनको मतदान संबंधी ईवीएम एवं वीवीपेट का वितरण किया जाएगा। सुबह 10 तक समस्त मतदान दलों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान दल अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर तत्काल ओके रिपोर्ट सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने इंजीनियरिंग कॉलेज में समस्त मूलभूत सुविधाओ का जायजा भी लिया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक ने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर सामग्री वितरण का जायजा लिया
Monday, November 02, 2020
0
Tags