विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए सुवासरा विधानसभा क्षेत्र मैं निर्वाचन कर्मचारियों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं का चयन किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतदान को लेकर काफी उत्साह का वातावरण दिख रहा है। इसी वातावरण को बरकरार रखा है। दिव्यांग मतदाता श्री कालू सिंह एवं श्री लाल सिंह ने। ये मतदाता अपने काटिया मतदान केंद्र पर सबसे पहले मतदान करने पहुंचे।
ये बताते है कि मतदाताओं को सुगम्य पास प्रदान किए गए जिससे सभी मतदाताओं को कतार में प्राथमिकता मिली एवं वे सहजता से मतदान कर पाए। ये सतत रूप से यह जिम्मेदारी निभाते रहे है, आगे भी निभाते रहेंगे। श्री कालू का कहना है कि मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की सुविधाएं मिली वहां पर सहायता करने के लिए सहायक मिले। जिससे हम आसानी से मतदान कर सके। इस तरह की सुविधा मिलने से हम मतदाताओं में भी काफी उत्साह का वातावरण निर्मित होता है। दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प सहायक एवं वालंटियर्स की सुविधा दी गयी थी जो उन्हें आदर एवं सम्मान से मतदान केंद्र तक ले गए जिससे वे सहजता से मतदान कर सके। आपने मतदान कर्मियों के व्यवहार की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
कहानी मतदान की - दिव्यांग श्री लालसिंह व कालूसिंह सुगम्य पास एवं व्हील चेयर की सुविधा से सहजता से किया मतदान
Tuesday, November 03, 2020
0
Tags