राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश की समग्र ग्रामीण आबादी को घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति 2023 तक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इस दिशा में जल संरचनाओं की स्थापना एवं विस्तार के कार्य किए जा रहे हैं। विभिन्न ग्रामों में पूर्व से निर्मित पेयजल अधोसंरचनाओं को नये सिरे से तैयार कर रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत संचालित किया जा रहा है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा शहडोल जिले के धनपुरा, भटिगंवाखुर्द, सरवारीकला, टिहकी, छतैनी, कल्लेह, बनसुकली, बलौडीपूर्व, पिपरी, नगनौडी, उचेहरा तथा कनवाही ग्रामों की आबादी के लिए 12 नल-जल प्रदाय योजनाओं हेतु 9 करोड 99 लाख 12 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। विभाग के मैदानी अमले द्वारा जल जीवन मिशन के मापदण्डों के अनुसार प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है।