लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रेट्रोफिटिंग योजना के अन्तर्गत भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्र की 4 और सीहोर जिले की 10 नलजल योजनाओं के लिए स्वीकृति जारी की गई है।
प्रस्तावित कार्यों के क्रियान्वयन में जल जीवन मिशन के मापदण्डों का पालन किया जा रहा है। मैदानी क्षेत्र के विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है ताकि समय-सीमा में कार्य पूर्ण कर ग्रामीण आबादी को योजना का लाभ दिया जा सके।
इन ग्रामीण नलजल योजनाओं से भोपाल जिले के ग्राम रूनाहा, कढ़ैयाशाह, बाबचिया, रतुआ और रतनपुर एवं सीहोर जिले के ग्राम भंवरीकला, खडीहाट, खाचरोद, गवाखेड़ा, ग्वाली, कुण्डियानाथू, अरनियाराम, नौगांव, मैना तथा कजलास की ग्रामीण आबादी को लाभ मिलेगा।